भोपाल
पाँच दिन पूर्व टोलवाली मस्जिद रोड स्थित सेंट माइकल स्कूल मे तथाकथित स्कूल शिक्षक आबान ने जिस स्कूल छात्र के मेरो पर फुटवाल कि तरह तात मारी थी उस मामले में स्कूल संचालिका हिबा जिला शिक्षा अधिकारी को गलत बयान देकर भ्रमित कर रही है।
जबकि सच्चाई ये हे कि आबान और हिबा ये दोनों ही सेंट माइकल स्कूल के संचालक है और आबान हिबा का ही भाई है आबान के बारे मे एक जानकारी और निकल कर आ रही है कि वो कई बार स्कूली बच्चो के साथ मारपीठ करता रहा है दो तीन माह पूर्व भी बीच रोड पर स्कूल से घर जाते वक्त दो छात्रों को आपस मे लड़ने के कारण इसने तमाचे मारे थे उक्त जानकारी लोकजंग को प्रत्यक्षदर्शियों ने बतायी दूसरी तरफ मारपीट करने वाले आबान को स्कूल शिक्षक बताकर फिर उसे निलंबित करने कि बात करना सरासर झूठी कहानी बनाकर स्कूल संचालिका हिबा, शिक्षा प्रशासन कि कड़ी कार्यवाही से बचने का नाटक कर रही है
विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा आधिकारी जल्दी ही इस मामले मे अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौप कर स्कूल कि मान्यता रद्द करने अनुसंशा कर सकते है।