भोपाल ( कशिश मालवीय ) घटनाओं को छिपाने वाली राजधानी पुलिस ने अब हत्या जैसे गंभीर अपराध के अपराधियों के नाम भी गोपनीय रखना शुरू कर दिया है | मिनाल रेसिडेंसी के गेट नंबर – 3 के सामने पंप पर पेट्रोल डलाने को लेकर हुए विवाद में बीएएलएलबी के छात्र की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस दस दिन बाद गिरफ्तार कर सकी | पुलिस का तर्क है कि शिनाख्तगी की कारवाई और आरोपियों की पहचान गोपनीय रखने के उद्देश्य से उनके नाम को सार्वजनिक नहीं किया जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त की तड़के करीब 4 बजे बीना , सागर निवासी संस्कार बबेले की तीन अज्ञात बदमशों ने मिनाल रेसिडेंसी के गेट नंबर – 3 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपने दोस्त अनमोल दुबे के साथ बाइक में पेट्रोल डलाने पहुंचा था | उसी समय दूसरी तरफ से आए एक्टिवा सवार बदमशों ने पहले पेट्रोल डलाने के लिए गाड़ी बाइक के आगे लगा दी संस्कार इंदौर में रहकर बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहा था , वह भोपाल अनमोल के पास आया था | दोनों को बिना जाना था , पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था | पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है |
पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्वालियर , आगरा , भिंड , राजस्थान आदि स्थानों पर पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे| पुलिस ने तीनों आरोपियों को भोपाल में अलग – अलग स्थानों से गिरफ्तार करना दिखाया है | पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ऊंचे स्थान से कूदने में उनके पैरों में चोट आई हैं | पुलिस ने आरोपियों के नाम गोपनीय रखे वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पूजा कॉलोनी करोंद निवासी संजू सेन , दीपक वंशकर और नरसिम्हा को गिरफ्तार किया है | संजू के खिलाफ 14 दीपक के खिलाफ 9 और नरसिम्हा के खिलाफ 3 अपराध दर्ज हैं | पूर्व में संजू और नरसिम्हा हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं |