भोपाल ( कशिश मालवीय )ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार साहवर मछ्ली और भातीजे यासीन के परिवार की अवैध कोठी पर गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद बुलडोजर चला | कोकता ट्रांसपोर्ट नगर अनंतपुरा में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चली कार्रवाई में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे | पुलिस – प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम 3 बुलडोजर 2 जेसीबी लेकर पहुंची | महिलाओं ने विरोध जताया पर पुलिस ने हटाया | वकील की दलील पर घरेलू सामान निकालने के लिए 45 मिनट का वक्त दिया गया उसके बाद कोठी ढहा दी गई | 30 जुलाई को सील हुई थी अधिकारियों ने बताया कि यह कोठी 30 जुलाई को सील की गई थी | गुरुवार सुबह जब इसे खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो मछ्ली परिवार की और से वकील अली खुशालम और स्थानीय रहवासी मौके पर पहुंचे | वकील ने आपत्ति जताई कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किए बिना कार्यवाही की जा रही है | अफसरों ने स्पष्ट किया कि कोठी सरकारी जमीन पर बनी है , इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है | वकील ने आरोप लगाया कि नोटिस नहीं दिए गए और मामा हाईकोर्ट में लंबित है | उन्होंने आशंका जताई कि भीतर जाने से पहले तलाशी होनी चाहिए ताकि कोई सामान रखकर आरोप न लगाए जाए |
