मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अवैध खनन का विरोध जताने पर एक दलित युवक के साथ बहरेमी से मारपीट और अपमानजनक हरकत का मामला सामने आया है | मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा का है , पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच रामानुज पांडे और उसके बेटे पावन पांडे ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और बेटे ने उसके ऊपर पेशाब किया | पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उसे जातिसूचक गालियां दीं , साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिली , एएसपी संतोष डेहरीया ने बताया कि घटना 13 अक्टूबर की है | मामले में रामानुज पांडे , पावन पांडे , साथ राम बिहारी व सतीश पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है आरोपी फरार हैं |
थाना प्रभारी सुधीर समन ने बताया कि मामले में सरपंच और उसके बेटे के खिलाफ शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया मामला खनन से जुड़ा है |
पीड़िता युवक ने बताया कि सरपंच पक्ष उसके खेत के पास अवैध रूप से मुरम खनन कर रहा था | विरोध किया तो सरपंच और उसके बेटे ने साथियों के साथ हमला कर चेहरे पर पेशाब भी की
जुलाई 2023 में सीधी में भी बीजेपी से जुड़े प्रवेश शुक्ला नाम के युवक ने नशे में आदिवासी युवक के ऊपर गंदगी की थी |
Lok Jung News Online News Portal