उदयपुर इन्दिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ की ठगी के मामले में नया मोड़ आया | रविवार को राजस्थान ( उदयपुर ) पुलिस ने मुंबई में स्थानीय पुलिस के साथ फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को को गिरफ्तार किया | राजस्थान पुलिस पिछले कई दिनों से इनकी तलाश में मुंबई में डेरा डाले थी , इनको उदयपुर लाने के लिए पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में ट्रांज़िट रिमांड के लिए एप्लाई किया | पुलिस अब तक 30 करोड़ फ्रॉड के इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है |
उदयपुर पुलिस ने 29 नवंबर को विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी सहित 6 आरोपियों के खिलाफ लुकाआउट नोटिस जारी किया था | इस मामले में पुलिस 18 नवंबर को मुंबई से भट्ट के प्रोडक्शन कंट्रोलर ( को प्रोड्यूसर ) महबूब अंसारी और फर्जी वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को गिरफ्तार करके लाई , जो 23 नंबर तक रिमांड पर रहे | अंसारी व संदीप उदयपुर में बंद है |
Lok Jung News Online News Portal