Breaking News
Home / अपराध / व्यापारी की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ रु. ठगने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

व्यापारी की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ रु. ठगने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |


भोपाल : 18/12/2024 : इंदौर की 59 साल की महिला को मनी लॉंन्ड्रिंग के केस में जेल जाने का डर दिखाकर 1.60 करोड़ रु. ठगने का मामला उजागर हुआ है | ठगों ने सीबीआई, आरबीआई अफसर बनकर उसकी बैंकिंग शेयर व एफडी की जानकारी जुटाई और फिर उसे डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी की | आरोपी अभिषेक त्रिपाठी भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र है, वह कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक कर रहा है | वहीं नीलेश गोरेले कुछ वेबसाइट के लिए वीडियोग्राफी करता है | दोनों 10 से अधिक खाते अब तक सायबर ठगों की गैंग तक पहुंचा चुका है | इसके बदले में दोनों को तगड़ी रकम मिली है | इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों  आरोपियों को भोपाल से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है | अभिषेक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे यह खाता सीहोर निवासी आयुष राठौर से मिला था, आयुष ने यह खाता रोहन शाक्य से लिया था | तगड़ी रकम लेकर रोहन ने यह खाता बेचा था | पुलिस को आगे की कड़ी का पता चला है भोपाल का अभिषेक अब तक कितने खाते ठगों तक पहुंचा चुका है पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है | आरोपियों ने बताया कि वे सायबर फ्रॉड करने वाली गैंग के लिए काम कर रहे थे | आयुष और रोहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है |

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow