भोपाल : 20/12/2024 : मालवीय नगर में चलने वाला मेडी स्कैन एमआरआई सेंटर में महिलाओं की निजता से खिलवाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है | यहाँ चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर महिलाओं के कपड़े बदलने के आपत्तीजनक वीडियो बनाए जा रहे थे | यह मामला उस समय उजागर हुआ जब जहांगीराबाद में रहने वाली एक महिला गाउन बदलने चेंजिंग रूम में पहुंची तो उसकी नजर ऊपर छत पर फॉल सीलिंग के बीच छिपे मोबाइल पर पड़ी तब उसने पति को बुलाकर जांच करवाई तो उस मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू थी जिसमें कई महिलाओं के आपत्तीजनक वीडियो दिखाई दिए इस बात का विरोध करने पर सेंटर के स्टाफ ने महिला के पति से मारपीट की उसके बाद दोनों पति पत्नी ने थाने पहुँचकर मामले की शिकायत की | पुलिस ने लैब का चेंजिंग रूम सील कर दिया है, सोनोग्राफी सेंटर के संचालक राजीव मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि विशाल को 3 महीने पहले ही काम पर रखा है | 22 वर्षीय कर्मचारी विशाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं | जांच की जा रही है कि रिकॉर्ड किए गए वीडियो किस्से शेयर किए गए हैं, क्या इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है इसकी भी जांच चल रही है |