भोपाल : मप्र में आयकर और लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के दौरान भोपाल के मेंडोरी में 54 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए नकदी मिलने से सबकी आंखे फटी की फटी रह गई | यह मप्र में सोने की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है | जब लोकायुक्त पुलिस गुरुवार को सौरभ शर्मा जो परिवहन विभाग के सिपाही रह चुके हैं उनके ठिकानों पर टीम सर्चिंग कर रही थी तभी एक फार्म हाउस के अंदर एक लावारिस कार इनोवा खड़ी दिखाई दी, कार की विंड स्क्रीन और बैक ग्लास पर आरटीओ का लोगो लगा था | कार के डैश बोर्ड पर आरटीओ का मोनो लगी एक टोपी भी मिली | इसी कार से आयकर की टीम ने यह सोना और नकदी बरामद किया है | अब सवाल यह उठता है कि यह सोना और नकदी आखिर है किसकी ? लोकायुक्त पुलिस और आयकर की टीम इसका जवाब तलाश रही है | कार ग्वालियर के चेतन सिंह गौर के नाम रजिस्टर्ड है, चेतन सौरभ शर्मा का दोस्त है और हर काली कमाई में उसका साझेदार है | सौरभ भी पहले ग्वालियर में रहता था | सौरभ के ठिकानों से 8 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति मिली है, टीम को उसके घर और दफ्तर से दो क्विंटल चांदी की सिल्लियां व 1.72 करोड़ रु. नकद मिले हैं | इसके अलावा कार में अखबारी कागज में लिपटी सोने की सिल्लियां और एक कपड़े में अखबारी कागजों में लिपटे नोटों के बंडल मिले हैं | अखबार पर 6 दिसंबर 2024 प्रिंट है, यानी ये 6 दिसंबर के बाद ही पैक किए गए हैं | कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस ने इस लावारिस गाड़ी को सबसे पहले देखा ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस ने खुद सर्चिंग क्यों नहीं की ? बिना कार्यवाही किए पुलिस क्यों लौटी ? हालांकि भोपाल पुलिस के अफसरों का कहना है कि 10 लाख रु. से ज़्यादा के मामले में जब्ती करने का अधिकार जिला पुलिस को नहीं है | अब सवाल यह है कि बंद गाड़ी और बैग में कितनी रकम है इसका पुलिस ने पहले ही अंदाजा कैसे लगाया ? इस पूरे मामले में आरटीओ का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा सवालों के घेरे में है दोस्तों से पता चला है कि सौरभ दुबई में है जबकि उसकी मां ने घर पर सर्चिंग के दौरान बताया था कि वह मुंबई गया है | सौरभ के घर पर मिले सामान की इन्वेंट्री दो करोड़ और दफ्तर की 4.10 करोड़ है | उसके घर पर 3 अलमारियों में सैकड़ों फाइलें भी मिली हैं | अब पुलिस सौरभ शर्मा को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी |
Home / न्यूज़ / आयकर और लोकायुक्त की छापेमारी में 54 किलो सोना और 9 करोड़ से अधिक नकदी मिलने से मचा हड़कंप |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …