पीथमपुर/भोपाल : 03/01/2025 : यूनियन कार्बाइड का विषैला कचरा 12 कंटेनर में गुरुवार 4:16 बजे पीथमपुर स्थित रामकी इनवायरो परिसर में पहुंचा, भोपाल से बुधवार को कंटेनर निकलने के बाद पुलिस अलर्ट पर थी, रात 1:30 बजे पुलिस ने कंपनी के आसपास के 200 मीटर एरिया को सील कर दिया | कंटेनर पीथमपुर पहुंचे तो ड्रोन से तारपुरा गाँव के हर घर की छत की मॉनिटरिंग की गई | अब 1200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कचरे को जलाया जाएगा | इस की राख़ भी सुरक्षित जमीन में दफन की जाएगी | जहरीले कचरे के पीथमपुर पहुँचने के साथ विरोध और सियासत गरमा गई | कचरा जलाने के विरोध में स्कूली बच्चे, युवा, नेताओं व व्यापारियों ने भी रैली निकाली | शुक्रवार को शहर बंद रहेगा | पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली के जंतर मंतर में धरना दिया | पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे, उन्होने कचरा जलाने को लेकर चिंता व्यक्त की | इस बीच सरकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध दूर करने का जिम्मा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दिया है | वह जनप्रतिनिधियों से बैठक करेंगे | सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया को नीरी, एनजीआरआई, आईआईसीटी और सीपीसीबी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की निगरानी में की गई | इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए | सीएम ने कहा कि कचरे में 60% स्थानीय मिट्टी 40% रासायनिक अपशिष्ट हैं | विशेषज्ञों का कहना है कि इस कचरे का जहर 25 साल में खत्म हो जाता है |
