: 03/01/2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर और नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा संवाद करने की नसीहत दी है | सीएम ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठकर आम जनता से नियमित मेल-मुलाक़ात करें उनकी बात सुनें और समस्याओं का समाधान कराएं | सीएम ने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में जनहित से जुड़ा कोई नवाचार करने की इजाजत भी दी | सोहागपुर विधायक ने माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर 50 बेड का सिविल अस्पताल बनाने की मांग की, बनखेड़ी तहसील में आईटीआई केंद्र खोलने की मांग रखी, सोहागपुर और माखननगर में नए सरकारी दफ्तरों के भवन के 10 करोड़ की मंजूरी लंबित होने की बात सामने आई तो सीएम ने पीएस राजस्व को कार्यवाही के निर्देश दिए | मंत्री विजय शाह ने खंडवा जिले में 26 हज़ार 279 करोड़ की ताप्ती चिल्लूर परियोजना की मंजूरी लंबित होने का मुद्दा उठाया |
