भोपाल/ सागर : 11/01/2025 : गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने सागर में बंडा से पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और राजेश केशरवानी के 3 ठिकानों पर छापा मारा था | छापेमार कार्यवाही के दौरान 14 किलो सोना और नकदी के साथ ही राठौर के घर पर मगरमच्छ पाए गए थे, लेकिन आयकर टीम ने यह जानकारी दबाव में चार दिन तक छिपाए रखी | राठौर के घर में बने कुंड से वन विभाग ने शुक्रवार को दो मगरमच्छ रेसक्यू किए, सूचना मिली थी कि कुंड में तीन या उससे अधिक मगरमच्छ हैं लेकिन कुंड में पानी अधिक होने के कारण दो मगरमच्छ ही पकड़े जा सके | मगरमच्छों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा | इस मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है कार्यवाही अभी जारी है |
Check Also
गोल्ड लोन में गिरवी रख नकली सोने को असली बताकर सर्टिफिकेट जारी करवाकर 25 करोड़ का घोटाला किया
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में नकली सोना असली बता …