भोपाल : 11/01/2025 : चूना भट्टी इलाके में दिन दहाड़े लूट की योजना बनाने वाले आरोपियों ने पहले तो कई दिनों तक रेकी की, उन्होने पता लगाया कि साहिल रोजाना किस रास्ते से रकम लेकर आता जाता है, और यह भी देखा कि कहां कैमरे नहीं लगे हैं ताकि वारदात को अंजाम देते समय वह कैमरे में कैद न हो सके | उसके बाद कुछ पुराने लुटेरों से साहिल की स्कूटर का नंबर लिया और लूट की इस सनसनीखेज वारदात को बीती 8 जनवरी को अंजाम दिया गया | उस समय जानकी नगर निवासी साहिल सिंह अपने दोस्त रोहित के साथ 15 लाख रु. लेकर जुमेराती से अपने घर लौट रहा था, तभी कोलार गेस्ट हाउस के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी स्कूटर को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए | बदमाशों के साथ दूसरी बाइक पर उनके दो साथी और थे, लुटेरों की तलाश में पांच टीमें लगाई गईं | पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद एक-एक कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया | आरोपियों में दीपक पटेल जो इस गिरोह को ऑपरेट कर रहा था, संतोष, ऋषभ ठाकुर, विपिन चौहान, भूपेंद्र ठाकुर और अभिषेक चौहान शामिल हैं | दीपक और संतोष छोला मंदिर क्षेत्र के और अन्य चारों सीहोर के रहने वाले हैं | वारदात के बाद ही आरोपियों ने रकम आपस में बांट ली थी, पुलिस ने आरोपयों से 10 लाख रु. तो बरामद कर लिए हैं, बाकी 5 लाख रु. बरामद करने की पुलिस की कोशिश जारी है |
