Breaking News
Home / राजनीति / कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भारी असंतोष जीतू पटवारी का फूंका पुतला

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भारी असंतोष जीतू पटवारी का फूंका पुतला


भोपाल ( कशिश मालवीय ) कांग्रेस में 71 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद रीवा , इंदौर और देवास में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विरोध सामने आया | डिंडोरी और गुना में बड़े कद के नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाने का विरोध हुआ , विरोध बढ़ता देख रविवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पदवारी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि संगठन निर्माण में वंचित रहे लोगों को जल्द नई जिम्मेदारी दी जाएगी|

गुना में विधायक जयवर्धन सिंह के समर्थकों ने उनके नेता को जिलाध्यक्ष स्तर का पद देने के विरोध में पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका | हालांकि , जयवर्धन जब रविवार को भोपाल पहुंचे तो कहा कि राहुल गांधी जब भोपाल आए थे , उन्होंने कहा था कि जिले का सबसे मजबूत नेता ही अध्यक्ष बने | समर्थकों की नाराजगी पर बोले कि कभी – कभी गलतफहमी हो जाती है , यह भी कहा कि कोई नाराज है तो प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के सामने बात रखे | डिंडोरी में भी पार्टी के बड़े आदिवासी चेहरे और विधायक ओंकार सिंह मार्कर को जिलाध्यक्ष बनाने पर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली | मीडिया से चर्चा में मरकाम ने कहा कि यह प्रमोशन या डिमोशन का मामला नहीं बल्कि संगठन की रीति – नीति पर चलने की बात है |

रीवा , सतना , इंदौर , भोपाल उज्जैन , दिवस सहित कई जिलों में विरोध सामने आया | रीवा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद ने मुस्लिमों के कम प्रतिनिधत्व पर इस्तीफा दिया | इंदौर में संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने इस्तीफा दिया | दिवस में पटवारी के करीबी गौतम बंटू गुर्जर ने भी पार्टी छोड़ दी | सतना में भी सिध्दार्थ कुशवाह का विरोध हुआ | भोपाल में दावेदार रहे मोनू सक्सेना के समर्थकों ने फेसबुक पर लिखा – राहुल गांधी ने मांगा था संगठन स्रजन , भोपाल में हुआ उसका विसर्जन |

धार में मोदी – योगी जिंदाबाद के नारे धार में नेता प्रतिपक्ष उमंग स्वतंत्र जोशी को कमान मिली | गंधवानी में उनके स्वागत में कांग्रेस , राहुल जिंदाबाद के अलावा मोदी – योगी जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो वायरल हुआ | प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर ने इसे एडिटेड वीडियो बताया |

पटवारी का डैमेज कंट्रोल लिस्ट जारी होने के बाद हुए विरोध का पार्टी ने भी संज्ञान लिया | रविवार दोपहर पटवारी ने फेसबुक पर पोस्ट डाली | उन्होंने लिखा कि अब संगठन स्रजन के अगले चरण में कांग्रेस के विचारों को जन – जन तक , हर पंचायत तक ले जाना है | संगठन निर्माण में चयन से वंचित रहे साथियों को जल्द नई जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही कहा कि अब एक ही लक्ष्य है – साल 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना है|

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

सीएम मोहन यादव ने नर्मदापुरम व इंदौर संभाग की समीक्षा कर सभी विधायकों को जनता की समस्याओं को सुलझाने का सुझाव दिया |

🔊 पोस्ट को सुनें : 03/01/2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर और नर्मदापुरम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow