भोपाल ( कशिश मालवीय ) एक महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे अर्जुन अवॉर्डी और प्रमुख सेलिंग कोच जी एल यादव फिर विवादों में हैं | आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी एकता यादव के आधार कार्ड में फर्जी तरीके से जन्मतिथि बदली , ताकि वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ खेल सके | फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर एकता ने जूनियर खिलाड़ी के साथ कई मेडल और अवॉर्ड जीत भी लिए | इधर , 2022 में मुंबई में एक होटल में एक महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ के मामले में आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है | इस मामले में यादव को बर्खास्त कर दिया गया था , लेकिन इसके बाद भी फिर से यादव को प्रमुख सेलिंग कोच बनाने पर खेल विभाग सवालों के घेरे में है | खेल विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता भी यादव के मामले में कोई जवाब देना उचित नहीं समझ रहे हैं |
मामले की पड़ताल की तो पता चला कि प्रमुख कोच यादव ने अपनी बेटी एकता यादव के आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव कर उसकी उम्र एक साल कम दी | एकता की 10वीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 1994 लिखी है | लेकिन स्पोटर्स में ज्वॉइनिंग के समय यादव ने बेटी के आधार कार्ड में जन्मतिथि 1995 करवा दी | बता दें कि उम्र में फर्जीवाड़ा कर एकता सालों तक जूनियर खिलाड़ी के साथ खेलकर पदक जीतती आ रही है | खेलों में मिलने वाले मेडलों के पॉइंट के आधार पर खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं | इसी का फायदा उठाकर प्रमुख कोच यादव ने अपनी बेटी को साल 2012 में जूनियर खिलाड़ी को दिया जाने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा एकल्व्य अवॉर्ड दिलवाया | इसके बाद एकता ने साल 2022 में प्रदेश में सीनियर खिलाड़ी को दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान विक्रम अवार्ड को भी हासिल कर दिया |
चीन में एशियन गेम्स के लिए 20222 में प्रदेश के सेलिंग खिलाड़ियों का ट्रायल चल रहा था | कोच सहित सभी खिलाड़ी मुंबई के समुद्र में ट्रायल कर रहे थे होटल में रुकवाया गया था | 30 दिसंबर की रात 9 बजे एक महिला खिलाड़ी को कोच जी एल यादव ने होटल में अपने कमरे में बुलाया और जबरदस्ती करने की कोशिश की अफसरों से यादव की शिकायत की | अफसरों ने मामले को दबाने की कोशिश की और एफआईआर दर्ज नहीं होने दी | सिंधिया खेल विभाग के संचालक रवि गुप्ता और सेलिंग की डीएसओ डॉ शिप्रा श्रीवास्तव ने पीड़िता के माता – पिता के साथ दो बैठकें कर मामले की जानकारी ली | पीड़िता ने बताया की पिछले 6 माह पहले भी कोच यादव ने उसके साथ गलत हरकत की थी | लेकिन 2023 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स होने वाले थे , इसलिए विभाग ने मामले को दबाने की कोशिश की अफसरों ने कमेटी बनाकर उच्च स्तारीय जांच कराने का आश्वासन दिया और कोच यादव को बर्खास्त कर दिया | आज तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की , फिर से जी एल यादव को सेलिंग का प्रमुख कोच बना दिया गया है |
पीड़िता की माँ बोली अब तीनों बिटियों ने खेलना बंद किया मेरी बेटी से छेड़छाड़ हुई है | जब मामले की जानकारी लगी तो हमने मप्र पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की | मामला मुंबई का था इसलिए केस मुंबई ट्रांसफर हो गया | पुलिस होटल पहुंची तो विभाग के अफसरों ने फोन कर पुलिस से एफआईआर लिखने को माना कर दिया |
जांच के बाद निर्दोष साबित हुआ: यादव मुझ पर मुंबई में एशियन गेम्स के ट्रायल के दौरान आरोप लगे थे | जिसके बाद विभाग ने कमेटी बनाकर इसकी जांच की थी , जिसमें मैं निर्दोष साबित हुआ | इसलिए मुझे फिर से सेलिंग खेल में प्रमुख कोच की ज़िम्मेदारी दी गई है | वहीं एकता यादव से जब जन्मतिथि में छेड़छाड़ पर सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया वहीं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करेंगे यदि प्रमुख कोच यादव ने महिला खिलाड़ी के साथ गलत किया है तो इसकी दोबारा से जांच कराई जाएगी | वहीं , यदि कोई खिलाड़ी जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ कर अवार्ड लेती है तो यह गलत है नियामनुसार कार्रवाई होगी |