भोपाल ( कशिश मालवीय ) सेलिंग कोच महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ के आरोपी और अपनी बेटी के आधार में दर्ज जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर उसे अवॉर्ड दिलाने वाले सेलिंग कोच जीएल यादव को अफसर बचाने में लगे हुए हैं | खेल विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता और डिप्टी डायरेक्टर बीएस यादव को तो इस मामले की जांच करने के लिए बनाई गई कमेटी तक की जानकारी नहीं है | मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने फिर से जांच कराने कराने का आश्वासन दिया था | लेकिन अफसर मिलीभगत कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं | खेल विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता कहना है कि महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ और अपनी बेटी की जन्मतिथि में फर्जीवाड़े के मामले में सेलिंग के प्रमुख कोच जीएल यादव की जांच करने के निर्देश उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर बीएस यादव को दिए हैं | लेकिन बीएस यादव ने बताया कि मंत्री विश्वास सारंग की ओर से जांच करने के कोई निर्देश नहीं आए हैं | वहीं डाइरेक्टर की ओर से भी जांच करने की कोई ज़िम्मेदारी उनको नहीं दी गई है | इससे साफ होता है कि डायरेक्टर गुप्ता अब गुमराह करके जांच का आश्वासन दे रहे हैं।
जांच कमेटी के सदस्यों के नाम भी नहीं बता पाए डायरेक्टर , डिप्टी डायरेक्टर बोले – विभाग के पास और भी काम दिसंबर 2022 में मुंबई में हुए ट्रायल के समय सेलिंग की महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ की जांच के लिए अफसरों ने कमेटी बनाने का दिखावा किया | विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बीएस यादव ने बताया कि उन्हें जांच कमेटी की कोई जानकारी नहीं है | इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विभाग के पास जांच के अलावा और भी कम होते हैं | वहीं डायरेक्टर गुप्ता ने बताया कि पहली बार हुई जांच में जीएल यादव निर्दोष साबित हुए थे | दूसरी बार जांच के लिए बनी कमेटी के सदस्यों की जानकारी उन्हें नहीं है | बार – बार पूछने पर उन्होंने एक सदस्य वाणी साहू का नाम बताया टीम ने जब वाणी ने जांच के बारे में सवाल किया तो वे भी जवाब देने से बचती रहीं | ऐसे में साफ है कि अफसर मामले की जांच का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं |
पीड़िता का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए | दोषी को कड़ी सजा दी जाए | मैंने हर जगह एफआईआर कराने की कोशिश की , लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई | अब विभाग खुद अपने स्टार पर एफआईआर कराए , पीड़िता की माँ का कहना है कि अफसर जीएल यादव को बचाने में लगे हैं |
कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने बताया कि विधानसभा में सवाल लगाकर सेलिंग के प्रमुख कोच जीएल यादव की बेटी को फर्जी तरीके से मिले अवॉर्ड को लेकर जानकारी मांगी थी | मामले में जांच की जानकारी भी मांगी गई लेकिन उनको अभी तक जानकारी नहीं दी गई है |