भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में एक हफ्ते के भीतर नशे के कारोबार का दूसरा सब से बड़ा मामला सामने आया है | इसबार भी इसके तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ रहे हैं | गत 20 अगस्त को राजस्व खुफिया निदेशालय ( डीआरआई ) की टीमने भोपाल स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का 24.186 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ( गांजा ) जब्त किया है | जांच एजेंसी पता लगा रही हैं कि जब्त गांजा कहां डिलीवरी करने के लिए ले जाया जा रहा था |
ऑपरेशन वीड आउट के तहत डीआरआई ने यह कार्रवाई एक साथ बेंगलुरु , भोपाल और दिल्ली में की है | इस दौरान कुल 72 करोड़ का 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड पकड़ा है , इस अभियान में मास्टरमाइंड समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है | भोपाल से दो , बेंगलुरु से और तीन दिल्ली से एक आरोपी पकड़ा गया है , डीआरआई की टिम ने बेंगलुरु स्टेशन पर जब दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्स्प्रेस ( 22691 ) में दो संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से 29.88 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया | उनसे हुई पूछताछ में पता चला कि ट्रेन में दो और यात्री हैं इनके पास हाइड्रोपोनिक वीड है , इनके भोपाल जाने की सूचना थी | इसके आधार पर डीआरआई टिम ने जीआरपी भोपाल के सहयोग से राजधानी एक्स्प्रेस से दो आरोपियों को भोपाल स्टेशन पर पकड़ा |
दिल्ली से पकड़ाया मास्टरमाइंड…. डीआरआई की टिम ने इस पूरे सिंडिकेट के मास्टरमाइंड को नई दिल्ली से पकड़ा | उनके पास से 1.02 करोड़ रुपे जब किए गए | ये रुपए नशे के कारोबार के थे | टिम ने 20 अगस्त को ही थाईलैंड से बेंगलुरु आए एक आरोपी को अगले दिन यानी 21 अगस्त की सुबह होटल से पकड़ा | उसके पास से 17.958 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया | गंजे की यह किस्म विदेशी है इसकी खेती ज़्यादातर कनाडा और थाईलैंड में होती हैं |
बेरोजगार , कॉलेज छात्र टार्गेट पर डीआरआई की जांच में पता चला कि गिरोह सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को अपने शिकंजे में लेता था | इनके टारगेट पर कॉलेज छोड़ चुके युवा , पार्ट टाइम जॉब करने वाले और बेरोजगार होते हैं