भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपियों के पास से 510 गोलियां बरामद की गई हैं , उनके द्वारा नशे के आदी लोगों को गोलियां बेची जाती थीं | नशे के खिलाफ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन लोगों को नशीली दवा नाइट्रावेट – 10 की गोलियां बिचने के आरोप में गिरफ्तार किया है | पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है | आरोपियों खिलाफ एनडीपीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है | जब्त गोलियों की कीमत 25 हजार रूपए बताई गई | एक आरोपी के खिलाफ थाना कमला नगर और टीटी नगर में आबकारी एक्ट , आंर्स एक्ट और लड़ाई – झगड़े के लगभग दो दर्जन अपराध हैं |
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की सूचना पर पुलिस ने टीटी नगर स्थिर आंबेडकर ग्राउंड के पास घेराबंदी करके आंबेडकर नगर निवासी अनस अब्दुल उर्फ कल्लू को हिरासत में लिया | तलाशी में उसके पास से प्रतिबंधित नाइट्रावेट –10 की 15 पत्तियां मिलीं | पूछताछ में अनस ने बताया कि जेल में उसकी मुलाकात विशाल उर्फ रफ्तार बिटौरे से हुई थी , जो नशे की गोलियों की सप्लाई करता है | विशाल की सलाह पर अनस ने गोलियां बेचना शुरू किया | अनस की निशानदेही पर पुलिस ने कस्तूरबा अस्पताल गोविंदपुरा से विशाल को भी गिरफ्तार किया जिसके पास नाइट्रावेत – 10 की 5 पत्तियां मिलीं |
विशाल ने पूछताछ में बताया कि उक्त गोलियां बरखेड़ी , जहांगीराबाद में मेडिकल स्टोर के संचालक रवि साहू द्वारा उपलब्ध कराई जाती थीं | उसके पास से मिली नाइट्रावेट की गोलियां 2000 रूपए में रवि राहू से खरीदी गई थीं | क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनस , विशाल और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | रवि की मेडिकल स्टोर से पुलिस ने नाइट्रावेट – 10 की कुल सात पत्तियां बरामद की हैं | अनस के खिलाफ 19 और विशाल के खिलाफ 11 अपराध दर्ज हैं , रवि दूसरे के डी – फार्मा लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चला रहा था |