Breaking News
Home / अफसरशाही / कलेक्टर जनसुनवाई में एक महिला ने सुनवाई न होने पर अधिकारियों को दिखाया आईना

कलेक्टर जनसुनवाई में एक महिला ने सुनवाई न होने पर अधिकारियों को दिखाया आईना


भोपाल ( कशिश मालवीय )कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 122 आवेदन पहुंचे | इसी दौरन एक महिला अपनी परेशानी के साथ शिकायत करने पहुंची पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने मीटिंग हॉल में हंगामा कर दिया | अधिकारियों ने महिला से कहा कि यह पुलिस की समस्या है | इस पर महिला ने कहा कि यह पुलिस की नहीं , आप लोगों के भ्रष्टाचार की समस्या है |

महिला जनसुनवाई हॉल में चिल्लाती रही , लेकिन उसकी ओर ध्यान नहीं दिया गया | महिला ने कहा कि सभी अधिकारी सिर्फ मोबाइल चलाते हैं और लोगों की समस्या सुनने की जगह उन पर हंसते हैं | दरअसल ,  मिनाल रेसिडेंसी की रहने वाली शोभना सिंह ने आवेदन दिया था कि 9 दिसंबर 2022 को उनके पास किसी मंशाराम का कॉल आया था | मंशाराम ने उन्हें मकान खाली करने की धमकी थी | शोभना का कहना है कि वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती हैं | उन्हें मकान खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है | जबकि उनके मकान मालिक ग्वालियर में रहते हैं और उनके बीच 11 महीने का अनुबंध है | मंशाराम उन्हें आए दिन प्रताड़ित करता है |

बैरसिया के रहने वाले विजय चौरसिया ने कलेक्ट्रेट में अपना आवेदन दिया | उनका कहना है कि किसी ने उनकी बहन की फेसबुक और इंस्तग्राम आईडी बनाकर चलाई है | उनकी शिकायत साइबर सेल में की थी , लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है | इसके चलते बदनामी और परेशानी के कारण उनकी बहन घर छोड़कर चली गई | उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि मामले में साइबर सेल  को आदेशित करें कि वह जल्द अपराधियों तक पहुंचे | उनका कहना है कि घटना के बाद से उनकी बहन काफी डरी हुई है | लगता है कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गई है |

पीएचक्यू की जनसुनवाई में रायसेन के रहने वाले अक्षय लोधी ने अपना आवेदन दिया | उनका कहना था कि वह 27 जून 2025 की रात 11:30 बजे अपने ऑटो से सवारी लेने के लिए पीपुल्स मॉल के पास खड़े थे | इस दौरान पीछे से ट्रक कंटेनर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी | इससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और अक्षय बेहोश हो गए | निशातपुरा थाना पुलिस ने अगले दिन रिपोर्ट करने के लिए कहा | अगले दिन रिपोर्ट करने पर पुलिस ने एनसीआर लिखकर दे दी कि दो बैल आपस में लड़ते हुए आए और अक्षय के ऑटो को टक्कर मार दी | जनसुनवाई में डीजीपी मौजूद रहे |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

मध्य प्रदेश मेँ उड़ रहा हे सूचना के अधिकार का मखौल

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय) मध्यप्रदेश में सरकारी कम में पारदर्शिता लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow