भोपाल ( कशिश मालवीय ) पीडब्ल्यूडी के भोपाल रीज़न में पदस्थ चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने ऐसी ही एक नोटशीट लिखी | इसमें सत्यनारायण कथा के लिए सभी को घर बुलवाया गया | नोटशीट की भाषा ऐसी थी कि उनकी ही बिरादरी में यह नोटशीट वायरल हो गई | कथा दो दिन पहले हुई | अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ऐसी नोटशीट लिखना सही नहीं है , इसकी जानकारी ली जाएगी |
घर में यदि धार्मिक कार्यक्रम हो तो , उसका न्योता वॉट्सएप मैसेज , फोन कॉल के माध्यम से दिया जाना सामान्य बात है , वहीं जब इसके लिए बकायदा नोटशीट चले तो चौकने वाली बात होती है |
नोटशीट जिन्हें मार्क की गई उनमें भोपाल मण्डल के दो अधीक्षण यंत्री ( एसई ) एक व दो , एसई वी / यां मण्डल भोपाल व राजधानी मण्डल , भोपाल में भोपाल मण्डल के समस्त कार्यपालन यंत्री ( ईई ) भोपाल परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं | साथी अधिकारियों का कहना है कि नोटशीट का असर भी हुआ , लगभग तमाम लोग उनके शासकीय आवास पर पहुंचे |
नोटशीट में लिखा – भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र । सीपीसी – 1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकरियों / कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है |