Breaking News
Home / न्यूज़ / राष्ट्रीय खादी उत्सव में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , मेले में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है

राष्ट्रीय खादी उत्सव में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , मेले में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है


भोपाल ( कशिश मालवीय ) मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्दोग बोर्ड ने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्दोग को बढ़ावा देने के लिए एमपी नगर स्थित भोपाल हाट में खादी उत्सव का आयोजन किया | खादी हथकरघा उत्पादों की विशाल विविधा वाला यह विशेष बाजार शहरवासियों को खूब आकर्षित कर रहा है | खादी बोर्ड खादी प्रेमियों को 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है | वहीं चल रहे राष्ट्रीय खादी उत्सव में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं | खादी और ग्रामोद्दोग विभाग के इस मेले में खुलेआम भ्रष्टाचार चल रहा है | यहां मेला प्रभारी ही उन लोगों को स्टॉल बांट रहे हैं , जो पात्र ही नहीं हैं | प्रभारी ने कुछ लोगों को पार्किंग की जगह पर भी दुकानें आवंटित कर दी हैं | मेले में कई पात्र लोगों को तय समय से दो दिन बाद दुकानों का आवंटन किया गया | वहीं , यहां सिर्फ खादी और हैंडलूम उत्पादों का व्यापार करने का नियम है , लेकिन कई कॉस्मेटिक और डिजाइनर बुटीक की दुकानें भी लगाई गई हैं | कुछ व्यापारियों की शिकायत पर पड़ताल में यह खुलासा हुआ है |

बता दें कि राष्ट्रीय खादी उत्सव मेले में 18 राज्यों के 158 शिल्पकर आए हैं | दो दिन तक हाट बाजार में व्यापारियों से बात की , पता चला कि कई व्यापारियों के पास आवश्यक दस्तावेज भी नहीं हैं , फिर भी उन्हें दुकानें अलॉट करा दी गई  हैं | मेला प्रभारी नीरज उइके टेंट वेंडर मयूर जैसवाल के साथ मिलकर उन लोगों को भी स्टॉल अलॉट करा रहे हैं , जिनका खादी ग्राम उद्दोग में पंजीयन ही नहीं है | जब नीरज और मयूर से बात की तो बिना किसी दस्तावेज के स्टॉल देने को तैयार हो गए | जबकि यहां वही कारोबारी स्टॉल लगा सकते हैं , जिनके पास वैध रजिट्रेशन कार्ड हो |

वहीं भोपाल कलेक्टर ने कहा कि अभी  मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम तो नहीं है , कि किसी कारोबार को मेले में कलेक्टर के आदेश से दुकान लगाने की अनुमति दी जा सकती है | इसके लिए मुझे दस्तावेजों को देखना पड़ेगा | वहीं , यदि राष्ट्रीय खादी उत्सव मेले में दुकानें बेची जा रही हैं , तो इसकी जांच कराएंगे |

About Saifuddin Saify

Check Also

खंडवा की आक्रोशित जनता ने नकारा प्रशासन को लिया आढ़े हाथ पूछा क्या मुख्यमंत्री को ही पक्की सड़क पर चलने का आधिकार ?

🔊 पोस्ट को सुनें खंडवा में बीते दिन मूर्ति विसर्जन में हादसे को लेकर ग्रामीणों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow