भोपाल : 02/07/2024 : प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले और पेपर लीक मामलों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन किया | नर्सिंग व नीट घोटाले को लेकर जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, दतिया छतरपुर, नीमच, मंदसौर आदि शहरों में भी प्रदर्शन हुए | भोपाल में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मंत्री विश्वास सारंग के बंगले तक राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया | तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करते हुए कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल की उपस्थिती में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के झंडे और नर्सिंग घोटाले की तख्तियां लेकर सारंग के बंगले की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की | जब कांग्रेसी बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन से पानी की तेज़ बौछार कर दी जिससे भगदड़ मच गई | कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भीड़ में गिरने से मामूली चोटें भी आई हैं | इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से नर्सिंग घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका का आरोप लगाते हुए सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है | इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी रहे अरुण श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी पहुंचे | हालांकि इस दौरान प्रवीण सक्सेना के भाई और दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट के दावेदार रहे संजीव सक्सेना की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी |