Breaking News
Home / पोलखोल / पौधरोपण व शिफ्टिंग के नाम पर भी दिखावा : 30 करोड़ खर्च करके लगाए गए 5 साल में 6 लाख पौधों में से 70% सूख चुके, शिफ्ट किए गए पेड़ भी गायब

पौधरोपण व शिफ्टिंग के नाम पर भी दिखावा : 30 करोड़ खर्च करके लगाए गए 5 साल में 6 लाख पौधों में से 70% सूख चुके, शिफ्ट किए गए पेड़ भी गायब


भोपाल : 05/07/2024 : शहर को खूबसूरत और हरियाली युक्त बनाने की कवायद अब असफल होती नज़र आ रही है | शहर में कई जगह पौधरोपण किए गए लेकिन इन पेड़ों की लगातार कटाई के कारण यहां की हरियाली खत्म होती जा रही है | पिछले 5 साल में शहर में 6 लाख से अधिक पौधे लगाए गए इस पर 30 करोड़ खर्च हुए लेकिन लगाए गए पेड़ों में से 70% सूख चुके हैं, और जिन पेड़ों को बीआरटीएस व स्मार्ट सिटी के नाम पर शिफ्ट किया गया था, उनमें से तो एक पेड़ भी नहीं बचा | पौधरोपण व पौधों की शिफ्टिंग के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है | कलियासोत डेम से 13 शटर तक रोपे गए पेड़ों का नामों निशान तक नहीं है | स्मार्ट सिटी एरिया में स्टेडियम के पास, जवाहर चौक, लाड़ली बहना पार्क में लगाए गए अधिकतर पौधे गायब हो चुके हैं | यानि इन पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है और अफसरों को कोई लेना देना नहीं है | 6 साल पहले स्मार्ट सिटी बसाने के लिए टीटी नगर से पेड़ काटने पर हुए विरोध को दबाने के लिए पेड़ों की शिफ्टिंग एक दिखावा ही साबित हुई | कलियासोत डेम पर सूख चुके पेड़ों के ठूंठ लोग होली पर जलाने के लिए ले जाते हैं | कई इलाकों में तो पेड़ों के ठूंठ तक गायब हो चुके हैं | नतीजा शहर का ग्रीन  कवर महज 9% रह गया है |

About Saifuddin Saify

Check Also

बिल्डर्स की काली कमाई ज़मीनों में खपाने के रैकेट का खुलासा इधर, सौरभ शर्मा पर डीआरआई ने कसा शिकंजा |

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 25/12/2024 : आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर और ग्वालियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow