इंदौर : 09/08/2024 : मेडिकल कॉलेज में भर्ती घोटाला उजागर हुआ है, कॉलेज में अगस्त 2022 में गैर शैक्षणिक (इन हाउस) पदों के लिए भर्ती हुई, स्क्रीनिंग कमेटी ने बिना विज्ञापन जारी किए 10 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति व पदोन्नति दे दी | दो कर्मचारी मधुप्रसाद अटले और निर्मला परमार को तीन माह पहले इसी कमेटी ने अपात्र घोषित किया था, लेकिन नई प्रक्रिया में उन्हें पात्र पाया गया | स्क्रीनिंग कमेटी मेंबर स्थापना शाखा प्रभारी कीर्ति पिल्लई ने पात्रता नहीं होने पर भी खुद का डायटीशियन के पद पर नियुक्ति आदेश जारी करा लिया | क्योंकि, उसमें वेतन अधिक था, कमेटी में डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. एसडी बंसल, कीर्ति पिल्लई, निर्मला गुर्जर, डॉ. अरोरा, डॉ. पूजा सोलंकी, डॉ. अजय सोनी, डॉ. रत्नानी, सतीश हिरवे आदि शामिल थे | हद ये रही कि स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल एक कर्मचारी ने अधिक वेतन देख अपनी नियुक्ति खुद ही कर दी | जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई | संभागायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाएं के क्षेत्रीय संचालक डॉ. आरसी पनिका से मामले की जांच करवाई तो तमाम गड़बड़ियां सामने आ गई | दोषियों पर कार्यवाही के लिए डीन को प्रस्ताव देने का आदेश दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है |
Home / पोलखोल / मेडिकल कॉलेज में भर्ती घोटाला : बिना विज्ञापन जारी किए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बिना ही नियुक्ति व प्रमोशन किए जा रहे |
Check Also
सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर हो रही खानापूर्ति ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़कों का मेंटेनेंस कर रहे लेकिन जिम्मेदार अफसर कर रहे अनदेखी
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 22/08/2024 : शहर में पिछले 15 दिनों से अलग-अलग …