इंदौर : 08/08/2024 : नगर-निगम में हुए करोड़ों रु. के घोटाले में ईडी ने कार्यवाही कर घोटाले से संबंधित आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे | जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने घोटाले की राशि की एफडी बनवाई और म्युचुअल फंड में पैसा लगाया जमीन में निवेश के भी संकेत मिले | आरोपियों से अब तक 22 करोड़ रु. की जानकारी मिली है, दो दिनों तक ईडी की टीम ने आरोपियों के घर व अन्य स्थानों पर तलाशी ली | ईडी अफसरों के अनुसार निगम में फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रु. का भुगतान लेने के मामले में अलग-अलग एफआईआर के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है | जांच में पता चला है कि अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर राशि निकाली | पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.25 करोड़ रु. की नकदी, 20.8 करोड़ रु. की संपत्ति व निवेश के दस्तावेज़ भी बरामद किए हैं |
