भोपाल : 07/08/2024 : गौरतलब है कि बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी के अलावा नगर-निगम की सड़कें गड्ढों से भर चुकी हैं | निगम की सिविल शाखा ने हाल ही में सड़कों की खराब हालत का आकलन कराया था | नगर-निगम के अफसरों ने जानकारी दी कि शहर में कुल 2020 किमी लंबी सड़कें हैं, अभी की स्थिति में कुल 225 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं | निगम ने सड़कों को सुधारने के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव विभाग को सौंपा | नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजधानी की सड़कों की खस्ता हालत पर भोपाल नगर-निगम के अफसरों को जमकर फटकार लगाई, उन्होने कहा कि नगर-निगम के अफसर शहर की सड़कों को गर्मी में सुधारने के बजाय बरसात के दौरान सुधार रहे हैं | बारिश के बीच ये टूटी फूटी सड़कें कैसे सुधरेंगी | मंत्री ने अफसरों पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोगों को गर्मी में समय रहते मेंटेनेंस करना हहिए था, जबकि अब भारी बारिश में सुधार का काम किया जा रहा है | मंत्री ने निगम के सर्वे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अब बारिश में फोटो खींचने से क्या होगा ? विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी की सड़कों का मरम्मत कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए | मंत्री ने ये निर्देश भी दिए कि शहरी क्षेत्रों में जर्जर भवनों को खाली करके इन्हें तोड़ने की कार्यवाही की जाए |
