मुंबई/उज्जैन : 15/10/2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार किए गए धर्मराज कश्यप व गुरमेल बलजीत सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाबा सिद्दीकी के साथ ही उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी हमलावरों के निशाने पर था |उन्होने बताया कि फरार शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने सिद्दीकी पर पहली गोली चलाई थी, पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी | शूटर्स को टारगेट की पहचान के लिए फोटो-बैनर दिए गए थे, वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने साजिश में पुणे के प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर की कथित भूमिका का खुलासा किया है | दोनों ने कथित तौर पर शूटरों को पैसे दिए, हथियार उपलब्ध करवाए और हमले के लिए मीटिंग्स रखीं | इस मामले में तीसरे आरोपी प्रवीण को मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया | उस पर सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले 3 कथित शूटरों में से 2 को शामिल करने का आरोप है | इधर मुंबई पुलिस की टीम तीसरे आरोपी शिवा की तलाश में रविवार से मप्र में है, मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने बस व रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की, एक टीम ओंकारेश्वर में भी तलाश कर रही है |
