Breaking News
Home / अपराध / सौरभ, चेतन के खिलाफ ईडी ने किया मनी लॉंन्ड्रिंग का केस दर्ज, इधर बिल्डर्स पर आयकर की छापेमारी खत्म |

सौरभ, चेतन के खिलाफ ईडी ने किया मनी लॉंन्ड्रिंग का केस दर्ज, इधर बिल्डर्स पर आयकर की छापेमारी खत्म |


भोपाल : 24/12/2024 : गौरतलब है कि 19 दिसंबर को परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर व दफ्तर पर लोकायुक्त पुलिस की रेड पड़ी थी | सौरभ के घर से मिली अकूत संपत्ति और कार से मिले सोने और 10 करोड़ नकदी मामले में सौरभ पर शिकंजा कसने के लिए अब राज्य से लेकर केंद्र तक 4 एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं | इधर इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है | ईडी ने सौरभ और उसके दोस्त सौरभ के खिलाफ मनी लॉंन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है | केस से संबन्धित दस्तावेज़ और साक्ष्य लोकायुक्त और आयकर से मांगे हैं | वहीं लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ की मां, पत्नी, साली, और दो जिगरी दोस्तों चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल को समन जारी किया है | सौरभ ने इन सभी के नाम से बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं, इसलिए इनसे पूछताछ की तैयारी है | इसके अलावा कार और सौरभ के घर और कार्यालय से जब्त सोने को विदेश से आयात करके लाने की आशंका के चलते डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस) की एंट्री होगी | इधर, मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर की छापेमारी रविवार को खत्म हुई | पांच दिन चली कार्यवाही में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के राजेश शर्मा सहित प्रॉपर्टी डीलर राजवीर सिकरवार और राजकुमार सिकरवार के जरिए करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियां खरीदने का खुलासा हुआ | अब इन बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी है | राजवीर सिकरवार के मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि उसकी रोज कई बार प्रदेश के पूर्व और वर्तमान अफसरों से बात होती थी | आयकर विभाग इन कॉल डिटेल की विस्तृत जांच कर रहा है | सिकरवार के फोन में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग में ज़मीनों की खरीद-फरोख्त सहित किस व्यक्ति के नाम पर जमीन खरीदनी है यह भी है | राजवीर और राजकुमार सिकरवार के ठिकानों पर नीलबड़, रातीबड़ क्षेत्र में ज़मीनों के दस्तावेज़ मिले हैं | इनमें बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी की जानकारी भी मिली है | अब आयकर विभाग जांच में मिले दस्तावेज़ों की जांच करेगा |

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow