भोपाल : 03/01/2025 : रियल एस्टेट से जुड़ी 3 कंपनियों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा और उसकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर दर्ज 24 संपत्तियां अटैच की हैं इनमें से राजेश के नाम पर 8, राधिका के नाम पर 16 प्रॉपर्टी हैं | इसके अलावा एक बेनामी संपत्ति को भी अटैच किया गया है | जो बेनामी संपत्ति अटैच की गई है, वह कस्तूरबा नगर के सेक्टर बी में 3300 वर्गफीट का प्लॉंट है, यह राजेश कुरदिया के नाम पर है इसकी रजिस्ट्री 19 जनवरी 2024 को कराई गई थी | कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है | अटैच की गई सभी प्रॉपर्टी की कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक है, हालांकि, बाजार मूल्य 2-3 गुना अधिक बताया जा रहा है | इधर, आयकर विभाग ने रायपुर के खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका से भी पूछताछ की है | आयकर जांच में पता चला है कि राधिका और राजेश फर्म मेसर्स अनंत वेंचर और मेसर्स ट्राइडेंट मल्टी वेंचर्स में पार्टनर हैं | इन कंपनियों के नाम पर भारी निवेश किया गया था | इनके नाम पर प्रॉपर्टी भी खरीदी गई | गौरतलब है कि राधिका ने इनकम टैक्स रिटर्न में इसे छिपाया और टैक्स जमा नहीं किया | राधिका के पास खुद की कमाई का कोई जरिया नहीं है, आयकर विभाग को दिए बयान में राधिका ने इन सभी प्रॉपर्टी में किसी भी तरह के निवेश से अनभिज्ञता जताई है |
Check Also
बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित पतंजलि को छह महीने में बताई होगी निवेश की प्रगति |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर …