इंदौर : 09/01/2025 : आईसीआईसीआई बैंक में एक अनोखे तरीके से ठगी करने का मामला उजागर हुआ है | दरअसल यहां बैंक के ही कर्मचारियों ने खाताधारकों के सॉफ्टवेयर में ओटीपी देखे और फर्जी सिम खरीदकर पासवर्ड बदल दिए | 4 बैंक कर्मियों ने मिलकर इंदौर, पंजाब, गुजरात और तेलंगाना के व्यापारियों के अकाउंट से करोड़ों रु. निकालकर ऑनलाइन शॉपिंग कर ली | दरअसल, कमल आईसीआईसीआई विनवे वर्ल्ड ऑफिस विजय नगर में रिलेशनशिप मैनेजर है, उसके पास अलग-अलग शहरों से ग्राहकों के कॉल आते थे उसे बैंक के ‘आईव्यू’ सॉफ्टवेयर में कस्टमर्स के खातों के ट्रांजेक्शन के ओटीपी दिखते थे | यहीं से उसके मन में ठगी कर रुपए हड़पने का विचार आया और उसने अपने सहकर्मी अभिषेक और मनासा शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर काम करने वाले अपने जीजा स्टेनली जैकब को साजिश में शामिल किया | तीनों ने अभिषेक की मदद से तेलंगाना सर्कल के 3 व्यक्तियों के नाम से फर्जी सिम खरीदी, इसके बाद आरोपियों ने कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आईडी बनाई और आईफोन, गेमिंग, प्लेस्टेनेशन और ई-गोल्ड सहित करोड़ों रु. की शॉपिंग की इतना ही नहीं अपने पर्सनल लोन खाते में लाखों रु. भेजकर इन्हें भी बंद कर दिया | बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर ग्राहकों से करोड़ों रु. की ठगी करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
