Breaking News
Home / खास खबरे / मौनी अमावस्या पर भगदड़ में खोए लोगों की तलाश के लिए भटक रहे परिजन, 30 श्रद्धालुओं की मौत फिर भी प्रशासन खामोश |

मौनी अमावस्या पर भगदड़ में खोए लोगों की तलाश के लिए भटक रहे परिजन, 30 श्रद्धालुओं की मौत फिर भी प्रशासन खामोश |


31/01/2025 : प्रयागराज कुम्भ में मौनी अमावस्या की रात संगम तट पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे, मंगलवार रात संगम तट पर भीड़ बढ़ने से अमृत स्नान करने की घोषणा होते ही लोग बेतहाशा दौड़े जिससे सोए हुए लोगों को उठने का मौका नहीं मिला और भागते दौड़ते लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए | इसमें कई लोग घायल हुए हैं 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई भगदड़ के दौरान परिजनों से बिछड़े लोग अपनों की तलाश में इधर से उधर भटक रहे हैं | संगम तट में मची भगदड़ के करीब तीन घंटे बाद ढाई किमी दूर झूंसी इलाके के सेक्टर 21 में दूसरी भगदड़ मच गई | यहां भगदड़ में जो गिरा वो उठ नहीं पाया कई लोग घायल हुए हैं | लेकिन प्रशासन इस घटना को लेकर खामोश है न तो भगदड़ की बात स्वीकारी है, न हताहतों की कोई जानकारी दी है | दूसरी भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेक्टर 21 के महावीर मार्ग पर रात साढ़े तीन बजे तक सब कुछ ठीक ठाक था अचानक पीपा पुल बंद कर झूंसी से संगम जाने वाले और मेले से झूंसी लौटने वालों को रोक दिया गया इससे 250 मीटर क्षेत्र में भारी भीड़ फंसकर रह गई चारों तरफ से भीड़ बढ़ने से श्रद्धालु सोए लोगों पर पैर रखकर निकलने लगे इससे भगदड़ मच गई | कुछ लोगों ने उल्टा किला चौराहा पर हल्दीराम भुजिया वाले की दुकान में तोड़फोड़ कर लूटपाट की, कुछ लोग बदहवास हालत में पानी मांग रहे थे लेकिन दुकान में पानी खत्म हो जाने से उन पर गंगा जल डाला गया कुछ लोगों की तो जान ही चली गई | मेले में बने 10 खोया पाया केन्द्रों पर भीड़ में लोग अपनों की तलाश कर रहे थे | कभी लोग हॉस्पिटल जा रहे कभी पोस्टमार्टम हाउस में तलाश रहे | लाउड स्पीकर से गुम लोगों के नाम पुकारे गए सबसे अधिक भीड़ सेक्टर चार के केंद्र पर रही, अधिकतर परिजन अमावस्या पर खोए हैं इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है | कुम्भ मेले की भगदड़ में पति को खोने वाली गायत्री देवी का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है भगदड़ के दौरान उनके पति की मौत हो गई | पैसे सामान भी गुम हो गया पति का शव बिहार ले जाने को एंबुलेंस वाले 10 हज़ार रु. मांग रहे हैं | गायत्री ने बताया कि हमारे पास पैसे नहीं है अब शव कैसे लेकर जाए क्या देह बेचकर पैसे दें ? इधर कई बिहार से आने वाले लोग खोया पाया सेंटर के चक्कर लगा रहे हैं तो कई पुलिस से अपनों को तालाशने की गुहार लगा रहे हैं | महाकुम्भ में भगदड़ के बाद मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए प्रयागराज के लोग आए हैं, कोई बिछड़े परिजनों को मिलवाने में मदद कर रहा है तो कोई लोगों को खाने-पीने और चाय नाश्ते के  प्रबंध में लगा है | इलाहबाद यूनिवर्सिटी के विद्दार्थियों ने श्रद्धालुओं की मदद करने में सहयोग किया जिसके पास जो था वो लेकर आया खाने पीने से लेकर पैसों तक की मदद कर इंसानियत का परिचय दिया | इधर झूंसी में जीटी रोड के अनवर मार्केट में डेढ़ हज़ार लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई | मो. अनस ने श्रद्धालुओं को कंबल चादर बांटे | कुम्भ क्षेत्र में गुरुवार को दो जगह आग लगी सेक्टर 22 व 25 के डोम सिटी में आग लगने से कई पंडाल खाक हो गए कोई जनहानि नहीं हुई है | यूपी के सीएस मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा किया | प्रशासन ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे तक 2.06 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई |

About Saifuddin Saify

Check Also

छात्र – छात्राओ की आत्महत्या रोकने के लिए सिस्टम फेल सर्वोच्च अदालत ने बनाई नई गाडलाइन्स

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय )सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की आत्महत्या को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow