भोपाल : 31/01/2025 : रॉयल हेरिटेज बिल्डर के यहां काम करने वाले रामपाल ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि 2014 में बिल्डर जीशान अली ने ग्राम बिलखिरिया खुर्द के किसानों से 14.82 एकड़ जमीन की पावर ऑफ अटार्नी ली थी, बाद में यह जमीन रामपाल के नाम रजिस्ट्री करवाने के बदले जीशान ने रामपाल को एक मकान देने का वादा किया था | 12 अक्टूबर 2024 को जीशान ने रामपाल से आधार कार्ड मांगा ताकि जमीन की पावर ऑफ अटार्नी नीतीश ठाकुर को दी जा सके | 13 अक्टूबर को इंद्रपुरी में मुलाक़ात के दौरान रामपाल ने जब जीशान से वादे के मुताबिक मकान व रकम देने की बात की तो जीशान ने गुस्से में आकर जातिगत टिप्पणी की और उसने परिवार सहित रामपाल को जान से मारने की धमकी दी जिससे रामपाल और उसका परिवार डरा हुआ है | रामपाल की शिकायत पर बिल्डर जीशान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |