Breaking News
Home / कारोबार / ईडी के छापों से दुखी कारोबारी की पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास, केंद्रीय मंत्री सहित 5 पर प्रताड़ना का आरोप |

ईडी के छापों से दुखी कारोबारी की पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास, केंद्रीय मंत्री सहित 5 पर प्रताड़ना का आरोप |


भोपाल : 31/01/2025 : गायत्री फूड फैक्ट्री मुख्यालय व फैक्ट्री के मालिक किशन मोदी के आवासों पर ईडी की छापेमार कार्यवाही में कंपनी व इसके डायरेक्टर्स के नाम पर 6 करोड़ की एफडी, 25 लाख रु. नकद और दो लग्जरी कारें जब्त की, 66 करोड़ रु. की अचल संपत्ति व कई आपत्तीजनक दस्तावेज़ भी मिले हैं | जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी ने डायरेक्टर्स के जरिए फर्जी लैब सर्टिफिकेट का उपयोग कर  मिलावटी डेयरी उत्पादों की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई की व फर्जी गुणवत्ता वाले सर्टिफिकेट का उपयोग किया | ईडी की कार्यवाही के बाद उनकी 31 वर्षीय पत्नी पायल मोदी ने दुखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया | इसके बाद उनकी हालत गंभीर है उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है | पायल ने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा है इसमें उन्होने चिराग पासवान, चंद्रप्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेश पंजाबी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है | पायल ने लिखा है कि इन लोगों ने जानबूझकर हमारे घर और फैक्ट्री पर सीजीएसटी एफएसएसआई, इओडब्ल्यू, ईडी के छापे पड़वाए हैं | मैं ओर मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित हुआ हमारी सुनने वाला कोई नहीं हम गलत नहीं थे फिर भी यह कदम उठा रही हूं क्योंकि हमारे परिवार को यह अहसास हो गया है कि सत्ता के आगे किसी की जीत नहीं मुझे ऐसा लगता है कि ये करने के बाद मेरे परिवार को न्याय मिले | वेद प्रकाश पांडे ने हमें पहले ही बता दिया था कि तुम्हारे यहां ईडी की रेड पड़ने वाली है | चंद्रप्रकाश पांडे कंपनी में तीन साल डायरेक्टर रहा, किसी मतभेद के कारण उसे हटा दिया गया था | चंद्रप्रकाश केंद्रीय मंत्री पासवान के जीजा हैं, वेद प्रकाश चंद्रप्रकाश का भाई है | सुनील त्रिपाठी कंपनी के सीईओ थे, गबन के आरोप में उसे हटाया एफआरआई भी कराई | भगवान सिंह मेवाड़ा आरटीआई एक्टिविस्ट हैं | सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है |

About Saifuddin Saify

Check Also

बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित पतंजलि को छह महीने में बताई होगी निवेश की प्रगति |

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow