भोपाल : 30/01/2025 ( सैफुद्दीन सैफी) काली कमाई से धन कुबेर बने परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों से मिली 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज व मेंडोरी स्थित खाली प्लाट में कार से मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ की जब्त की गई नकदी के बारे में लोकायुक्त की गिरफ्त में आए सौरभ व उसके सहयोगियों चेतन गौर व शरद जायसवाल से लोकायुक्त की टीम अलग अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है | लोकायुक्त पुलिस ने जब सौरभ से संपत्तियों को लेकर सवाल किए तो उसका एक ही कहना था कि यह संपत्तियाँ उसकी नहीं हैं और कार से मिला सोना भी उसका नहीं है | जबकि करोड़ों रु. की ये संपत्तियां सौरभ के रिशतेदारों, सहयोगियों और अविरल कंपनी के नाम हैं | खुलासा हुआ है कि इस सोने में से अधिकतर दुबई, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड से मंगवाया गया था इन पर इन देशों की खास मार्किंग भी है | विदेश से मंगवाए गए सोने की जांच डीआरआई करेगा | सौरभ के सहयोगी चेतन व शरद ने बताया कि ये संपत्तियाँ सौरभ की हैं जो उनके दस्तावेजों के आधार पर खरीदी गई हैं | तीनों से अब एक साथ बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी | अविरल कंस्ट्रक्शन और इसके नाम पर खरीदी गईं संपत्तियों और बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है | सौरभ, चेतन व शरद को मंगलवार रात कोहेफिजा थाने में रखा गया था, अब तीनों को अलग अलग थानों में रखा जाएगा तीनों का रोज मेडिकल चेकअप होगा | सौरभ की पत्नी दिव्या और मां से आयकर टीम पूछताछ कर चुकी है | सौरभ के मौसेरे जीजा विनय हसवानी भी सवालों के घेरे में हैं, विनय सोने और नकदी से भरी कार सूने प्लाट पर लेकर गया था उससे भी पूछताछ की जाएगी | इधर, रिमांड अवधि खत्म होने से पहले कोर्ट में आवेदन देने की तैयारी है | सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार लोकायुक्त को सोरभ शर्मा से जुड़े 32 लोगो की जानकारी हाथ लगी है जो शर्मा कि काली कमाई से जुड़े थे इनमे कई आई पी एस अधिकारी हो सकते है जिनकी पदस्थापना परिवहन विभाग में रही है।
