भोपाल : 30/01/2025 : करोंद इलाके के विवेकानंद नगर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल बनाने वाले संचालक ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 7 साल पहले स्कूल शुरू किया | आधा एकड़ जमीन पर बनी तीन मंज़िला स्कूल की बिल्डिंग रिकॉर्ड में सालों से सरकारी नजर आ रही है | संचालक ने सरकारी जमीन पर स्कूल तो बनाया ही साथ ही 15 साल पुरानी सरकारी आंगनबाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया | स्कूल की बाउंड्रीवॉल के अंदर की तरफ संचालित आंगनबाड़ी में 90 बच्चे दर्ज हैं, जिनकी छुट्टी 4 के बजाए 2 बजे ही हो जाती है क्योंकि स्कूल का गेट 2 बजे छुट्टी के बाद बंद कर दिया जाता है अगर 2 बजे आंगनबाड़ी के बच्चों को नहीं छोड़ा जाए तो ये बच्चे अंदर ही रह जाएंगे | सिटी पब्लिक स्कूल के आसपास के अन्य निर्माण भी सरकारी रिकॉर्ड में नजर आए | स्कूल की दूसरी तरफ एक पार्क बना हुआ है रहवासियों का कहना है कि पार्क के अधिकांश भाग पर कब्जा करने के उद्देश्य से धीरे-धीरे जमीन को हथियाने का प्रयास जारी है | इस इलाके में 30 से 35 प्रतिशत सरकारी ज़मीनों पर कब्जा कर घर सहित अनेक व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं, दबंग लोग यहाँ कब्जे कर रहे हैं | जब स्कूल पहुँचकर मामले की छानबीन की गई तो सामने आया कि ये स्कूल किसी नेता का है जो सात साल पहले बनाया गया था | मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह सरकारी आंगनबाड़ी तो कई सालों से इसी जगह संचालित किया जा रहा है
