सागर : 08/01/2025 : अभी सौरभ शर्मा की काली कमाई का हिसाब किताब पूरा नहीं हुआ है और अब आयकर विभाग की छापेमारी कार्यवाही में सागर के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश राठौर के घर से काली कमाई का खजाना मिला है | बीड़ी कारोबार से जुड़े हुए राठौर सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के साथ कंस्ट्रक्शन और ज़मीनों के कारोबार में भी भागीदार हैं | हरवंश सिंह राठौर के घर से भी 14 किलो सोना मिला है, आयकर विभाग ने राठौर और सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और उनके सहयोगियों के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी, इसमें 200 करोड़ रु. से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है | राठौर के ठिकानों से 14 किलो सोना और 3 करोड़ से अधिक की नकदी भी जब्त की गई है | वहीं पूर्व पार्षद केशरवानी के यहां करोड़ों रूपये की बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं, इनमें 140 करोड़ रुपए के नकद लेन-देन का हिसाब भी मिला है |
हैं |