भोपाल : 11/01/2025 : पटेल नगर, अन्ना नगर और नेहरू नगर में शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत के बाद टीम ने मौके पर पहुँचकर शराब खरीदी इसमें पाया कि तय कीमत से ज़्यादा दामों पर शराब बेची जा रही है | मौके पर ही उनके प्रकरण बनाए गए पटेल नगर शराब दुकान संचालक पर 15 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ 14 और 15 जनवरी को दुकान बंद रहेगी, अन्ना नगर और नेहरू नगर क्रमांक-2 की शराब दुकान संचालक पर 15-15 हज़ार रु. का जुर्माना लगाने के साथ ही दोनों दुकानों का लायसेंस एक एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है
Check Also
बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित पतंजलि को छह महीने में बताई होगी निवेश की प्रगति |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर …