मंदसौर : 15/01/2025 : मुखबरी मिलने के बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंदसौर के खारखेड़ा गांव में छापेमार कार्यवाही करते हुए एमडीएमए ड्रग्स बनाने के केमिकल व उपकरणों की खेप पकड़ी है | ड्रग्स बनाने के लिए तस्करों ने खेत में संतरे के बगीचों के बीच कमरे बना रखे थे | केमिकल को जमीन में दबा रखा था | यहां से अवैध साइकोट्रोपिक ड्रग्स एमडीएमए पाउडर बनाने के लिए गुप्त प्रयोगशाला बना रखी थी यहां तक पहुँचने के लिए कोई मार्ग नहीं था | जांच के दौरान एमडीएमए पाउडर बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन, उपकरण और केमिकल जब्त किए गए हैं | खेत में बने कमरों में मौजूद केमिकल व उपकरण से हर महीने 50 किलो से अधिक ड्रग्स तैयार की जाती है | जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रु. है | खेत के मालिक के रूप में मेहरबान सिंह का नाम सामने आया है | जबकि सीबीएन की गिरफ्त में आरोपी का नाम खारखेड़ा निवासी सज्जन सिंह बताया जा रहा है, जो खेत पर मजदूरी करता है | उसकी बेटी पूजा कुँवर ने रोते हुए बताया कि मेरे पिता जी तो इतने सीधे हैं कि वह किसी से 10 रु. का भी लेन देन नहीं करते | हम 6 बहनों को वही पाल रहे हैं | इधर विभागीय सूत्रो का कहना है कि आरोपी को मालूम था कि केमिकल खेत में कहां दबा है और क्या उपयोग होता है | खेत में दबा केमिकल खुदाई कर निकाला गया है | टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है | बगरोदा की बंद फैक्ट्री में मिली 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स उसमें भी मंदसौर कनेक्शन सामने आया है पुलिस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है |
