भोपाल : 21/01/2025 : नगर-निगम अफसरों की लापरवाही शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है | कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें बिना नल कनेक्शन लिए ही बिल थमा दिया जाता है | ऐसा ही एक मामला गुफा मंदिर के पास रहने वाले चंदर सिंह के साथ हुआ है | उन्होने बताया कि मैंने तो कभी निगम से नल कनेक्शन लिया ही नहीं और मुझे नगर-निगम ने 45 हज़ार 239 रु. का बिल थमाया गया है | चंदर सिंह का कहना है कि उन्होने तो कभी नल कनेक्शन के लिए किसी स्तर पर कोई आवेदन तक नहीं किया और निगम अफसर मनमाना बिल देकर उन्हें परेशान कर रहे हैं | चंदर यहां एक झुग्गी में मेहनत मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं उन्हें 45 हज़ार का बिल दिया गया है जिसे देखकर परिवार में चिंता बनी हुई है | वह पिछले 6 महीने से अपना कामकाज छोड़कर बिल की उलझन सुलझाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं | चंदर नगरीय प्रशासन आयुक्त तक इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है | हालांकि निगम के अधिकारी इसे सॉफ्टवेयर की गलती बताकर खुद की गलती छिपाने की कोशिश में लगे हैं | वार्ड प्रभारी से जांच कराने की बात कही जा रही है, लेकिन समस्या कब तक सुलझेगी इसका पता नहीं |
