जबलपुर : 23/01/2025 : ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई कि महाकौशल क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदारों ने डामर के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए निकाल लिए | जांच के बाद पता चला कि ठेकेदारों ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एस्सार और नायरा जैसी बड़ी कंपनियों के नाम से नकली इनवॉइस बनाए | जांच में पता चला कि जो बिल लगाए गए हैं वो कंपनियों द्वारा जारी नहीं किए गए | डामर के 37 करोड़ के घोटाले में पांच ठेकेदार मेसर्स एडी कंस्ट्रक्शन अनिल दुबे, मेसर्स विश्वकुसुम इंफ्राटेक के अखिलेश मेहता, मेसर्स वैष्णव एसोसिएट के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा मेसर्स लाल बहादुर यादव, मेसर्स अब्दुल अजीज पर केस दर्ज कर लिया गया है |