भोपाल : 01/02/2025 : शहर में सर्दी से गर्मी में बदलाव के दौरान शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इससे संक्रमण जल्दी फैलता है | वायरल बीमारियां, सर्दी, खांसी, एलर्जी बढ़ने से आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है | इस समय ठंड कम होने लगती है और दिन में गर्मी और सुबह शाम ठंड के कारण हवा में नमी बनी रहती है जिससे वायरस और बैक्टीरिया पनपते हैं | इस मौसम में धूल, पराग कण और प्रदूषण कण हवा में बढ़ जाते हैं जिससे आंखों में एलर्जी होती है और लोगों को खुजली जलन, दर्द की तकलीफ बढ़ जाती है | कुछ महीने पहले भी आई फ्लू शहर में फैला था, एक बार फिर आई फ्लू संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है | अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | जेपी, हमीदिया में आईफ्लू के मरीजों की संख्या में आठ गुना तक इजाफा हुआ है | डॉक्टरों का कहना है कि अगले 15 दिनों में यह संक्रमण और बढ़ने की संभावना है |
