Breaking News
Home / धर्म / भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर विजय नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर विजय नगर में शोभायात्रा निकाली गई।


भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर विजय नगर में शोभायात्रा निकाली गई।*

भोपाल।(ममता गनवानी) विजयनगर उत्थान सिंधी पंचायत, लालघाटी द्वारा चैतीचांद के पावन अवसर पर भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री गंगा हरि सेवा धाम दरबार, विजय नगर लालघाटी से प्रारंभ होकर विजय नगर, वल्लभनगर, ओम नगर एवं सावन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर भगवान झूलेलाल जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती की गई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान भक्तगण भगवान झूलेलाल जी के जयकारे लगाते हुए भक्ति-भाव में लीन नजर आए।

यात्रा के सफल संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना कोहेफिजा के प्रभारी श्री ब्रिजेंद्र मर्सकोले द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

इस आयोजन में विजय नगर सिंधी उत्थान पंचायत के संरक्षक रमेश भंभानी, मुख्य सलाहकार हीरानंद गनवानी, अध्यक्ष कैलाश शर्मा, वासुदेव जेठानी, इंद्रदास मेघानी एवं आनंद सबधानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

*भगवान झूलेलाल जी की महिमा एवं अवतरण दिवस का महत्व*

भगवान झूलेलाल जी को सिंधी समाज के आराध्य देवता माना जाता है। चैतीचांद पर्व भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उन्हें जल देवता के रूप में पूजा जाता है और यह विश्वास किया जाता है कि उन्होंने समाज को एकता, भक्ति और सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा दी। उनका जन्म विक्रम संवत 1007 में सिंध प्रदेश (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। इस दिन सिंधी समाज विशेष रूप से पूजा-अर्चना करता है और शोभायात्रा निकालकर उनकी महिमा का गुणगान करता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त सिंधी समाज का सहयोग रहा, जिन्होंने इस पावन अवसर को उल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया।

About Saifuddin Saify

Check Also

एम्स हॉस्पिटल में ब्लड टेस्ट , लिपिड प्रोफाइल जैसी जांचों के लिए मरीज ओर उनके परिजन परेशान नहीं हो पा रही जांच

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) अस्पताल के नाम पर ऊंची दुकान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow