भोपाल ( कशिश मालवीय ) जबलपुर ईओडब्ल्यू ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वते के जदलपुर और भोपाल स्थिर तीन ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापेमारी की | कार्रवाई में आय से अधिक 5.89 करोड़ रूपए की संपाती का खुलासा हुआ है | ईओडब्ल्यू को सर्वते और उनके परिजनों के नाम पर कीमती ज़मीनों , मकानों के दस्तावेज़ , लाखों के सोने – चाँदी के आभूषण , और विलासिता का सामान मिला है भोपाल मेँ सरकारी आवास से 1.08 लाख रूपए मूल्य की कीमत की 56 बोतल महंगी शराब 7.06 लाख रूपए नकद और 20.41 में सर्वते के नाम पर एक घर है , जिसमें 23 रख रूपए के आस पास का घरेलू सामान है | एक फ्लैट जिसकी कीमत 7.82 लाख रूपए और होशंगाबाद रोड पर स्थिर कोरलवुड बिल्डिंग में अन्य फ्लैट मौजूद है इसके अलावा इनकी माँ के नाम पर भी कुछ संपत्तिया होना भी बताया जा रहा है।पूरी जांच होने पर ही ये खुलासा होगा कि कमिश्नर के पास कितनी काली कमाई है।
