भोपाल, ( कशिश मालवीय ) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -1 के बाहर सड़क पर यात्री आसानी से आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं | इस वजह से सड़क पर बार – बार जाम जाम के हालात बन रहे है | यदि कोई यात्री यहां मौजूद सड़क को पैदल भी पार करने की कोशिश करे , तो उस बहुत दिक्कत आ रही है | दो पहिया वाहनों का आवागमन तक इस बाहरी सड़क पर काफी मुश्किल हो गया है | इसके बाद भी रेल प्रशासन , आरपीएफ – जीआरपी , स्थानीय थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन हालात से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है | यहां पर जाम के हालात बनने का मुख्य कारण बाहर की ओर आने – जाने के रास्ते पर दूकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है |
इसके अलावा यहां पर वे ऑटो रिक्शा वाले भी रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़े हो रहे हैं , जिन्हें भीतर की ओर जगह नहीं मिली है | इस वजह से खासतौर पर महिला यात्रियों , बच्चों और बुजुर्गों को आने – जाने में समस्या हो रही है | हालांकि करीब एक महीने पहले ट्रेन से उतर कर बाहर आने वाले यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने 25 रिक्शा वालों को नई बिल्डिंग के सामने जगह उपलब्ध करवा दी है | लेकिन , जिन ऑटो रिक्शा वालों को भीतर जगह नहीं मिली है , वे बाहर की ओर सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े होकर जाम के हालात बना रहे रहे हैं | रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम का कहना है कि आरपीएफ और रेलवे स्टाफ को व्यवस्था में सुधार करने को निर्देश देंगे |
ट्रेन पकड़ने वालों को परेशानी जब ज्यादा संख्या में ट्रेनें आवागमन करती हैं , तब भीतर कि ओर तथा बाहर की तरफ ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं | इससे उन यात्रियों को परेशानी होती है , जो खासतौर पर अपनी ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचते हैं | भीड़ – भाड़ और जाम के हालात बनने के कारण उनका ट्रेन पकड़ने पहुँचना मुश्किल हो जाता है | वही दूसरी और मेट्रो का काम चलने के कारण प्लाटफार्म 6 पर यात्रियो की आवाजाही बड़ गई हे, साथ ही प्लाटफार्म एक पर भी यात्रियो का द्वाब बहुत ज्यादा होने के कारण भोपाल स्टेशन पर आना या निकलना अजाबे जान बन रहा है।