Breaking News
Home / नगर निगम / भोपाल मे लगातार बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित

भोपाल मे लगातार बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित


भोपाल ( कशिश मालवीय ) पिछले 24 घंटे से भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है | साथ ही मानसून के पूर्व भोपाल नगर निगम कि तथा कथित तैयारियों कि पोल भी खुल गई है |

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों से लगातार कभी तेज कभी धीमी बारिश में पुराने भोपाल के कई रहवासी इलाकों में तथा मुख्य सड़कों पर  जगह – जगह जल भराओं कि स्थिति उत्तपन हो गई है |

जिसके चलते सुबह 10 बजे से लेकर दुपहर 1 बजे तक नागरिकों को अपने रोजमर्रा कामो के लिए घर से अपने गंतव्य तक आने – जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा |

लोकजंग प्रतिनिधि ने देखा कि करोंद से लेकर डी आई जी  बंगले तक जगह – जगह सड़कों पर पानी भरा  मिला इसके  आलवा सिंधी कॉलोनी चौराहा आधे से ज्यादा जलमगन था | इसी तरह भोपाल टाकीज पुराना कबाड़खाना में भी जल भराओं कि स्थिति से नागरिकों को दो – चार होना पड़ा |

About Saifuddin Saify

Check Also

नवोदय और गायत्री अस्पताल मेँ मिला डेंगू का लार्वा और खुले मेँ कचरा निगम ने लगाया फाइन

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) नगर निगम ने शनिवार को शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow