Breaking News
Home / अपराध / जिस कोठी पर सलाम बजाने और खाने पीने आते थे उसी पर बुलडोजर चला कार अवैध निर्माण को जमीदोज़ किया

जिस कोठी पर सलाम बजाने और खाने पीने आते थे उसी पर बुलडोजर चला कार अवैध निर्माण को जमीदोज़ किया


भोपाल ( कशिश मालवीय ) ड्रग्स तस्करी  के आरोप में गिरफ्तार शाहवर मछ्ली और उसके भतीजे यासीन के बाद उसके परिवार से जुड़े अवैध निर्माण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला | अनंतपुरा कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 5 घंटे चली कार्रवाई में 100 करोड़ के आस – पास सरकारी जमीन मुक्त कराई गई | अफसरों ने 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सुबह करीब 11:30 बजे कार्रवाई शुरू की | यहां करीब 50 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस , वेयर हाउस , फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया | कार्रवाई में नगर निगम की 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों और 50 से ज्यादा डंपरों को लगाया गया |

एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि तीन हाउस , एक वेयर हाउस , एक कारखाना , एक अवैध मदरसा , 5 दुकानें को तोड़ा गया | एक तीन मंजिला मकान 6 हजार वर्ग फीट में बना हुआ था | इसे सिर्फ सील करने की कार्रवाई की गई | इसे खाली कराने में घंटे लग गए | तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अनंतपुरा में खसरा नंबर 108 और 110 में करीब 70 एकड़ सरकारी जमीन पर शारिक , शकील और परिवार के लोगों ने बड़े पैमाने पर कब्जा कर रखा है |

नेताओं के प्रभाव से पुराने लोगों को बसाया , बेची सरकारी जमीन बताया जाता है कि 1990 में शकील अहमद ने यहां स्थित खदान के आसपास बस्ती बसाया शुरू किया था | उस समय भाजपा नेताओं के प्रभाव से पुराने शहर के लोगों को यहां लाकर बसाया गया | इन लोगों ने ही सरकारी जमीन बेचकर मोटी रकम वसुली |

महिलाएं विरोध में उतरीं पुलिस ने खदेड़कार हटाया तीन मंजिला कोठी , फार्म हाउस और दुकानों से समान निकालते वक्त महिलाओं ने चीख – पुकार कर विरोध जताया | परिजन लगातार फोन पर वीडियो कॉल कर जानकारी लेते रहे | पुलिस ने इन्हें खेदड़कर भगाया |

कोर्ट में रोया यासीन कहा पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया इधर , यासीन मछ्ली को बुधवार को रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया | विशेष न्यायाधीश (एनदीपीएस) मुकेश मालिक ने उसे जेल भेज दिया | कोर्ट में पेश के दौरान यासीन रोजा रहा | उसने हाथ जोड़ने हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने उसके आपत्तिजनक ( न्यूड ) वीडियो बना लिए हैं | हालांकि , क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में इससे इनकार कर दिया |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow