भोपाल ( कशिश मालवीय ) कोलार रोड इलाके में बुधबार की शाम , बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर दो बदमाश एक बुजुर्ग दंपती जे घर पहुंचे | व कनेक्शन चेक करने के बहाने घर मे घुसने का प्रयास कर रहे थे , दंपती ने उन्हें अंदर आने से मना किया | बदमशों ने बुजुर्ग को धक्का देकर महिला के गले से सोने की चेन झपट ली | वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमश बाइक से फरार हो गए | पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है | फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिला है |
कोलार रोड पुलिस के मुताबिक श्रीनगर , दानिश कुंज निवासी 80 वर्षीय गोविंद कांत वर्मा प्राइवेट कंपनी से रिटायर्ड है , उनकी पत्नी 78 वर्षीय पुष्पा वर्मा ग्रहिणी हैं | उनके दोनों ब्च्चे विदेश में हैं , पुष्पा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे उनकी डोरबेल बजी | उन्होंने दरवाजा खोला तो दो युवक गेट पर खड़े थे , उन्होंने बताया कि वह बिजली विभाग से आए हैं आपके घर का कनेक्शन चेक करना है | बदमशों का कहना था कि बैठकर बात करते हैं , तभी गोविंद कांत भी आ गए | उन्होंने युवकों से मना कर दिया कि अंदर नहीं आ सकते , हमारा बिजली कनेक्शन ठीक चल रहा है | इस बात पर दोनों बदमाश बहस करने लगे और उन्होंने गोविंद कांत को धक्का दे दिया | वह जैसे ही गिरे वैसे ही बदमशों ने उनकी पत्नी को धक्का देकर गले से सोने कि चेन झपट और बाइक से फरार हो गए | इसके बाद दंपती थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है | पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खांगल कर आरोपियों की पहचान कर उनके आने – जाने का रास्ता देख रहे हैं | फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है |