Breaking News
Home / अपराध / अब बिजली विभाग भी पुलिस की तर्ज पर मुखबिर तंत्र खड़ा कर चुका , दबिश देकर 16 लाख वसूल कर लिया है

अब बिजली विभाग भी पुलिस की तर्ज पर मुखबिर तंत्र खड़ा कर चुका , दबिश देकर 16 लाख वसूल कर लिया है


भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी में जहां – जहां बिजली चोरी हो रही है न वहां की सूचना कंपनी तक मुखबिर पहुंचा रहे हैं | अब बिजली कंपनी भी पुलिस की तर्ज पर मुखबिर तंत्र खड़ा कर चुकी है | सूचना मिलते ही कंपनी का अमला दबिश देकर कार्रवाई करता है |

सिर्फ 3 महीने में ही 106 मुखबिरों ने बिजली चोरी के ठिकाने 199 बताए | इनमें से 62 जगह दबिश देकर कंपनी ने 16 लाख रुपए वसूल कर लिए , सूचना देने वाले 19  मुखबिरों को अब तक 50 हजार रूपए इनाम बांटा जा चुका हैं |

मध्य क्षेत्र विद्दुत वितरण कंपनी के सिटी सर्कल जीएम बीबीएस परिहार के अनुसार , चोरी पकड़ने पर कुल राशि का 10 % इनाम मुखबिर को मिलता है | केस दर्ज होने के बाद वसूले गए बिल की राशि का 5 % पहली किस्त के रुप में दिया जाता है , शेष वसूली पूरी होने पर अगली किस्त में बाकी 5 %             भुगतान किया जाता है |

मुखबिरों को कंपनी के पोर्टल पर सूचना दर्ज करते समय बैंक खाता व पहचान पत्र देना जरूरी है | उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय राखी जाती है और प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है | वहीं कंपनी मुख्यालय से लगातार इस काम की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर informer scheme लिंक पार क्लिक करके , सूचनाकर्ता द्वारा गुप्त सूचना दर्ज की जा सकती है |

कहां , कितने मुखबिर….                                     पुराना शहर , पूर्व संभाग: चाँदबड़ से करोंद , भानपुर अयोध्या नगर तक: 44

पुराना शहर , उत्तर संभाग : नादरा बस स्टैंड , छोला से लेकर शाहजहानबाद , लालघाटी संत हिरदाराम नगर तक: 30

नया शहर , पश्चिम संभाग: साकेत नगर से होशंगाबाद रोड से मिसरोद तक: 10

दक्षिण संभाग: अरेरा कॉलोनी , एमपी नगर , शिवाजी नगर: 20

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow