Breaking News
Home / शिक्षा / स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए 5 माह बीत गए , अभी तक वाणिज्यिक शिक्षा का कोर्स नहीं मिला फोटोकॉपी से पढ़ रहे विद्दार्थी

स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए 5 माह बीत गए , अभी तक वाणिज्यिक शिक्षा का कोर्स नहीं मिला फोटोकॉपी से पढ़ रहे विद्दार्थी


भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र – छात्राओं को वाणिज्यिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क ( एनएसक्यूएफ ) विशेषज्ञ कोर्स शुरू किए गए हैं | इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य विद्दार्थियों को कौशल , ज्ञान और कार्य – आधारिता प्रशिक्षण देना है , ताकि  स्टूडेंटस को रोजगार के तमाम अवसर मिल सकें | लेकिन स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए 5 महीने बीत चुके हैं और अभी तक वाणिज्यिक शिक्षा से जुड़ी पुस्तकें ही स्कूलों को नहीं मिल सकी हैं | मजबूरन बच्चों को पुस्तकों की फोटोकॉपी से पढ़ाई करनी पड़ रही है | शिक्षा विभाग के अफसरों तक तर्क है कि यह पुस्तकें एनसीईआरटी पब्लिश करता है | इनकों ट्रांसलेट कर पब्लिश नहीं कर सकते , इसलिए बच्चों को अभी फोटोकॉपी दे रहे हैं |

राज्य सरकार ने प्रदेश के 80 प्रतिशत स्कूलों में वाणिज्यिक शिक्षा पाठ्यक्रम तो शुरू कर दिया है | लेकिन छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकें समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं | पिछले सत्र में लगभग 6 महीने बाद पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सकी थीं | इस बार भी 5 महीने बीत गए हैं और बच्चे पुस्तकों के लिए परेशान हैं | शिक्षा विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए स्कूलों को पुस्तकों की फोटोकॉपी बांटने के आदेश दिए गए हैं वहीं , लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक अभिनव आर्य ने बताया कि संचालनालय की ओर से फोटोकॉपी के लिए पर्याप्त बजट स्कूलों को दिया गया है | बजट कितना है यह बता पाना मुश्किल है | प्रत्येक विद्दार्थी के लिए सभी पुस्तकों की फोटोकॉपी मिल जाए इसका प्रयास किया जा रहा है|

2013 मे प्रदेश के 50 स्कूलों मे वाणिज्यिक शिक्षा से जुड़े कोर्स की शुरुआत हुई थी | प्रदेश में करीब 4500 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं | इनमें से 3367 स्कूलों में यह कोर्स शुरू किया जा चुका है | वहीं , भोपाल में 9वीं से 12वीं तक के करीब 135 शासकीय स्कूल हैं , इनमें से 52 स्कूलों में यह कोर्स शुरू हो चुके हैं | प्रदेश में 17 ट्रेडों और 42 जॉबरोल में वाणिज्यिक शिक्षा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं | इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न व्यवसायों के लिए तैयार करना है , ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें | पाठ्यक्रम में डेटा एंट्री ऑपरेटर , असिस्टेंट , ब्यूटी थेरेपिस्ट , रिटेल स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट , सोलर पैनल टेक्नीशियन जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं , जो छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के लिए तैयार करते हैं |

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश जारी किया है कि वाणिज्यिक पाठ्यक्रम की पुस्तकों को विमर्श पोर्टल / ईमेल डाउनलोड करे और उनकी फोटोकॉपी की स्पाइरल वाइंडिंग करवाकर विद्दार्थियों को नि:शुल्क बांटें | साथ ही कहा कि जिन स्कूलों में ट्रेड / जॉबरोल विशेष की पाठ्यपुस्तकें मिलने में देरी हो रही है , वहां प्रशिक्षण से रोजगार कौशल का अध्यापन कार्य कराया जाए | इस आदेश से साफ होता है कि विभाग ने सत्र शुरू होने के पहले इस बात को नहीं समझा कि विद्दार्थियों की संख्या कितनी है और कितनी पुस्तकें छपनी होंगी |

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल से जब इस मामले पर सवाल किए तो उन्होंने डीपीआई में बात करने के लिए कहा दिया | डीपीआई आयुक्त शिल्पा गुप्ता से कई कॉनटेक्ट किए उन्होंने भी मीटिंग का बहाना देते हुए बचने की कोशिश कर  कोई जवाब नहीं दिया | अपर परियोजना संचालक मनीष सेठीया ने भी इस मामले में कोई जब देना उचित नहीं समझा | इससे साफ है कि शिक्षा विभाग के अफसर मामले को लेकर बचने की कोशिश कर रहे है , सवाल का जवाब कोई अफसर नहीं देना चाहते हैं | ऐसे मे सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चले हम  जैसे राज्य सरकार के नारे तब मज़ाक लाग्ने लगते है जब वो छात्रों को कितबे तक मुहैया करने मेँ नाकाम रहें।

About Saifuddin Saify

Check Also

सांदीपनि स्कूल में प्रवेश करवाने के लिए,दूसरे स्कूलों को जबरन बंद करवाया जा रहा हें

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र में बनाए गए सांदीपनि ( …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow