भोपाल ( कशिश मालवीय )जब कोई विधायक सांसद या मंत्री पर या उनके परिवार पर कोई मामला बनता है तो जांच या कार्यवाही करने में प्रदेश पुलिस के हाथ पाँव क्यों फूल जाते है? इसी बात को लेकर
सुप्रीम कोर्ट ने 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक के ड्राइवर की हत्या के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस से सवाल किया है कि आरोपी भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को अब तक गिरफ्तार क्यों नही किया गया ? शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में छतरपुर के एसपी , राज्य के मुख्य सचिव , डीजीपी , सीबीआई निदेशक , खजूराहो थाना प्रभारी और आरोपी विधायक पटेरिया को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है |
मामला 17 नवंबर 2023 को राजनगर सीट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर ह्त्या कर दी गई थी | सलमान की पत्नी रज़िया अली ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 18 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था | इसके जवाब में भाजपा ने भी कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह समेत 12 लोगों पर पटेरिया की हत्या की कोशिश का केस दर्ज काराया |
म्रतक सलमान की पत्नी रज़िया अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बोला – ‘ डेढ़ साल से जांच लंबित क्यों है ?’ रज़िया अली के वकील वरुण ठाकुर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर , डीजीपी , मुख्य सचिव और जिले के एसपी से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है | एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि जांच में अब तक जो भी तथ्य सामने आए हैं , उन्हें अगली सुनवाई में कोर्ट के सामने पेश करें | रज़िया ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों की बजाय राज्य सरकार ने मुख्य आरोपी विधायक पटेरिया को सुरक्षा दे दी | अब दो हफ्ते बाद केस की अगली सुनवाई होगी |