भोपाल ( कशिश मालवीय ) निशातपुरा ब्रिज के पास सर्विस सड़क टूट-फूटी और अंडर ब्रिज मेंटेनेंस के अभाव में बदहाल पड़ा है | नाले का इस हिस्से में विकास नहीं होने से बारिश का पानी कई दिनों तक नहीं निकलता , जिससे सड़क में बड़े – बड़े गड्ढे हो गए है | इनमें कई बार वाहन पलट जाते हैं | जबकि निशातपुरा ब्रिज के पास बना अंडर ब्रिज तो क्रषि उपज मंडी ने रेलवे और पीडब्ल्यूडी से बनवाई थी |
इससे सबसे अधिक परेशानी निशातपुरा , देवकी नगर और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पड़ रही है | इसके साथ क्रषि उपज मंडी में अंडर ब्रिज से आने वाले भी परेशान हैं | बताया गया कि जब से निशातपुरा ब्रिज का निर्माण हुआ है , रेलवे से अंडर ब्रिज के मेंटेनेंस पर ध्यान देना बंद कर दिया है | ब्रिज के नीचे सड़क ही जगह – जगह से नहीं उखड़ रही हैं | उसमें पानी भर जाने से वाहन मुश्किल से निकल पा रहे हैं | करीब दस हजार की आबादी सर्विस सड़क और अंडर ब्रिज की बदहाली से परेशान हैं | प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है |
ब्रिज से करोद चौराहे तक मेट्रो लाइन का कार्य 80 फीट चौड़ी सड़क के बीच शोड लगने से दो किलोमीटर लंबी सड़क दस – दस फीड ही वाहनों के निकलने के लिए बची है | ऐसे में सर्विस सड़क और अंडर ब्रिज का मेंटनेंस वैकल्पिक रूप से भी नहीं हो रहा है | इससे स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास में शासन पक्षपात कर रहा है |
निशातपुरा ब्रिज से लेकर करोद चौराहे तक की मुख्य सड़क क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण स्थानीय लोग तो यहां खरीदारी के लिए आते हैं | अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या लोग बदहाल सड़क और पानी भरे अंडर ब्रिज से निकलने को मजबूर है |
नगर निगम जोन – 17 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राम रतन लोहिया का कहना है कि ब्रिज के पास ही सर्विस सड़क से बारिश का पानी नाले का विकास नहीं होने के कारण निकलता नहीं है |